कानपुर नगर। जनपद वासियों को निःशुल्क मिलेगी टेलीमेडिसिन सुविधा जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा। विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श जिसके सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने किया उर्सला अस्पताल का निरीक्षण ।
मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा उर्सला अस्पताल में स्थापित टेलीमेडिसिन सेंटर के सम्बंध में निरीक्षण किया गय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा की ओपीडी बंद होने से मुक्त डॉक्टर को बैठाकर आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण दूरभाष के माध्यम से कराया जाए।
यदि यहां पर संचालन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो नगर निगम में स्थापित आईसीसीसी में पीआरआई के माध्यम से वहां पर टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र का संचालन करें। जिससे कि जनपद की आम जनता को राहत प्राप्त हो सके।
उर्सला अस्पताल के सीएमएस द्वारा बताया गया कि यहां 5 लोगों से एक साथ वार्ता की जा सकती है। डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करा ली जाएगी।
डेस्क न्यूज़
0 Comments