बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव के समीप गुरुवार की शाम करीब 3:00 बजे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बाइक पर सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े ₹1लाख रुपए असलहा सटाकर लूट लिया। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र घटनास्थल पर पहुंच गए। वही पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया थोड़ी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव व एसओजी टीम सिकंदरपुर पहुंच गई वही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के पीलुई गांव निवासी हरगोविंद वर्मा भारतीय स्टेट बैंक सिकन्दरपुर के अधीन भाटी चट्टी पर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं।
👉अनाथों की पहली मददगार बनकर पहुंची पुनीता सिंह सोनी
गुरुवार की शाम करीब 3:00 बजे वह भारतीय स्टेट बैंक सिकन्दरपुर की शाखा से ₹1 लाख रुपये निकालकर अपनी बाइक से अपने केंद्र पर जा रहे थे अभी वह बनहरा गांव के समीप पहुंचे थे कि पल्सर सवार दो युवक उनकी बाइक को ओभरटेक कर गिरा दिए और उनका बैग छीनने का प्रयास करने लगे जिसके बाद हरगोविंद वर्मा से उनकी झड़प हो गई लेकिन इसी दौरान उसमें से एक युवक ने असलहा सटा दिया जिसके बाद वह डर गए और आरोपी बैग उनका छीन कर लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दिया सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद में घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया।
👉रजनीश श्रीवास्तव



0 Comments