प्रेस नोट जनपद बलिया
56 पैकेट में कुल 2 कुंतल 80 किलो नाजायज गांजा एक अदद ट्रक मय 03 अदद कट्टा 12 बोर, 6 अदद* *जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
[पुलिस अधीक्षक बलिया]
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 07.07.2020 को थाना उभांव जनपद बलिया अंतर्गत उ0नि0 उमाशंकर यादव, उ0नि0 लालजी पाल मय हमराह देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में चौकिया मोड़ तिराहे पर मामूर था कि SOG प्रभारी बलिया उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह, व SOG के उ0नि0 श्री संजय सरोज तथा सर्विलान्स टीम ,के साथ मामूर थे तभी मुखवीर खाश ने आकर सूचना दिया कि एक ट्रक जिसका नम्बर UP61AT/2942 है जिसमें निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरी ट्रक में रखे है में छिपाकर नाजायज गाँजा विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश से लाया जा रहा है । जो नगरा के रास्ते बेल्थरा रोड होकर मऊ जनपद को जायेगा । इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी व उनके हमराहीयान द्वारा भी चेकिंग में सहयोग किया जाने लगा कि नगरा की तरफ से एक ट्रक तेजी से आता दिखाई दिया । चौकिया मोड़ तिराहे से नगरा की तरफ बने ब्रेकर पर टार्च की रोशनी डालकर देखा गया तथा ट्रक को रूकने का इशारा किया तो उक्त वाहन रूका तथा ट्रक पर सवार लोग जल्दी से उतरकर भागना चाहे कि उन्हे घेर कर हमराही कर्म0गणों व स्वाट टीम की मदद से चौकिया से नगरा की ही तरफ कुछ दुरी करीब 10 – 15 कदम पहले सड़क पर ही पकड़ लिया गया वाहन संख्या UP61AT/2942 ट्रक चालक शीट से भागने का प्रयास करने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब चन्द सिंह यादव नि0 बघमरवा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा पुत्र राम नरेश कुशवाहा नि0 बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा तीसरे ने अपना नाम अजीत चौबे पुत्र शिवाकान्त चौबे नि0 सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया । भागने का कारण पूछने पर हीला हवाली करने लगे तथा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब ट्रक के अन्दर निष्प्रयोज्य नारियल के बीच गांजा छुपाकर रखा है । इसलिये पकड़े जाने की डर से भागने का प्रयास कर रहे थे ।मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को बुलाया गया व जामा तलाशी ली गयी तो विकास यादव उर्फ गुड्डू के पास से 1060 रू0, एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी , एक अदद नाजायज कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा के पास से एक अदद कट्टा, दो अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर । अजीत चौबे के पास से कुल 4050 रू0, एक अदद कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर जिसके पेदे पर 12 KF लिखा है तथा बायी जेब से दो अदद मोबाइल सैमसंग छोटा व 02 अदद खोखा कारतुस 12 बोर बरामद हुवा तथा ट्रक की तलाशी ली गयी तो निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखे गये प्लास्टिक के बोरियों में कुल 56 पैकेट पालिथीन के पैक में कुल 02 कुंतल 80 किलो बरामद हुआ । वाहन ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज कर दिया गया है न अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 70/20 धारा 8/20 NDPS Act व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब चन्द सिंह यादव नि0 बघमरवा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
2- सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा पुत्र राम नरेश कुशवाहा नि0 बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
3- अजीत चौबे पुत्र शिवाकान्त चौबे नि0 सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
*बरामदगीः-*
1- 56 पैकेट में कुल 280 कुंतल नाजायज गांजा
2- एक अदद ट्रक (UP61AT/2942 )
3- 03 अदद कट्टा 12 बोर, 06 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना उभाव बलिया ।
2- उ0नि0 लालजी पाल थाना उभाव बलिया ।
3- आरक्षीगण-: अजय कुमार यादव, हरिओम साहनी, पवन राय थाना उभाव बलिया ।
4- उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह SOG प्रभारी बलिया ।
5- उ0नि0 संजय सरोज SOG बलिया ।
6- HC श्याम सुन्दर SOG बलिया ।
*आरक्षीगण SOG बलिया -:* अनूप सिंह, वेद प्रकाश दूबे, अतुल सिंह, अनिल पटेल,विजय राय
*आरक्षीगण सर्विलान्स सेल बलिया -:* शशि प्रताप सिंह ,रोहित यादव
*दिनांकः-07.07.2020*
By:-आरिफ अंसारी
0 Comments