सिकन्दरपुर, बलिया। तीन दिवसीय शिव शक्ति यज्ञ का आरंभ नगर भ्रमण तथा कलश स्थापना के साथ किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
थाना क्षेत्र के अद्वैत सतसंग आश्रम सिकन्दरपुर बलिया में मौनी बाबा के आह्वान पर तीन दिवसीय शिव शक्ति यज्ञ का आरंभ मंगलवार की सुबह 10:00 बजे हाथी घोड़े तथा गाजे-बाजे के साथ किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव थे।
3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्थित मठ से कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने अपने अपने सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया इस दौरान सर्वप्रथम नगरा मोड़ चौराहा होते हुए मलाड अमन पूरा स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर पर यात्रा पहुंचा जिसमें दूंहा मठ से लाया हुआ जल बाबा अद्भुत नाथ पर चढ़ाया गया। तत्पश्चात मोहल्ला बड्ढा मोहल्ला भिकपुरा मोहल्ला गंधी होते हुए जलपा चौक पहुंचा वहां से पुनः हॉस्पिटल रोड होते हुए बाजार मोड़ जाकर वापस अपने स्थान पर पहुंचकर कलश स्थापना के साथ समाप्त हुआ।
इस दौरान यगआचार्य पंडित रेवती रमण तिवारी,संजय जायसवाल, विजय नारायण पांडे, सुभाष दुबे, रमेश सोनी, विनोद यादव, डब्ल्यू सिंह, छट्ठु गोस्वामी, सत्य राम चौधरी आदि भक्तगण मौजूद रहे
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
0 Comments