Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित बेटी के पूरे परिवार को ही सत्ता के संरक्षण में खत्म करवा दिया गया- मोहम्मद रिजवी




सिकन्दरपुर, बलिया। 7अगस्त। समाजवादी पार्टी विधानसभा सिकन्दरपुर के कार्यकर्ताओं की एक अति आवश्यक बैठक स्थानीय डाक बंगला के सभागार में मंगलवार की शाम को संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। लोग घर से निकलने में भी डर रहे है। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार बेटियों पर हो रहा है! उन्हों ने कहा कि उन्नाव में एक पीड़ित बेटी के पूरे परिवार को ही सत्ता के संरक्षण में खत्म करवा दिया गया,और सरकार आरोपी विधायक को अंत तक बचाती रही।

उन्हों ने कहा कि उन्नाव कांड में पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना देगी जिस से उस बेटी को न्याय मिल सके।

 बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष  यशपाल सिंह मौजूद रहे! बैठक में मुख्य रूप से भीष्म यादव, शिव जी त्यागी, संजय यादव,राजू यादव, धनु तिवारी, त्रिलोकी यादव,सत्यप्रकाश पांडे, बिंदेश्वर शर्मा,हृदय यादव,अवधेश राजभर,पप्पू खान,सियाराम शर्मा,लाल बाबू यादव,हीरामन यादव,फैसल  अजीज,संतोष यादव,वीरेंद्र राजभर,देव नारायण यादव,कमलेश यादव, सी पी यादव आदि लोग मौजूूद रहे।

अध्यक्षता रामजी यादव विधानसभा अध्यक्ष ने तथा संचालन अनंत मिश्रा ने किया

Post a Comment

0 Comments