Ticker

6/recent/ticker-posts

बस स्टैंड लूट व गोलीकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना







रेवती,बलिया। 6 अगस्त। मुखबीर की सूचना पर की गई घेरा बंदी में हफ्ते दिन पहले बाईक लूट तथा गोली कांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी चढ़ा रेवती पुलिस के हत्थे जिला न्यालय हुवा चालान, पुलिस के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना।

स्थानीय पुलिस ने बस स्टैंड पर विगत मंगलवार की रात्रि बाईक लूट तथा गोली कांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पंकज यादव पुत्र जगलाल यादव निवासी ग्राम श्रीनगर को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके चालान न्यालय कर दिया । 

मंगलवार की दोपहर 01:55 बजे एस एच ओ शिवमिलन को मुखबीर से सूचना मिली की उक्त लूट व गोली कांड का आरोपी कोलनाला चट्टी के समीप कहीं भागने की फिराक में किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। 
सूचना मिलते ही एस एच ओ शिवमिलन ने एसआई गजेद्र राय व हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगा इससे पूर्व ही घेरा बन्दी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। तथा आर्मस एक्ट की धारा 3/25 में जिला न्यालय के लिए चालान कर दिया।

एस एच ओ शिवमिलन ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी पंकज उर्फ रितेश यादव के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा एक अदद कारतूस बरामद हुआ है तथा यह पहले से ही थाने में एक मुकदमा में वांछित था।
हफ्ते दिन के अंदर पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किए जाने की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। 


पिछले मंगलवार की है ये पूरी घटना

बताते चले की हफ्ते दिन पहले सुबोध गौड़ (25) पुत्र रामेश्वर निवासी रेवती अपने दो अन्य दोस्तों गुड्डू यादव तथा संजय पांडे के साथ घर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के बगल में बन्द हो चुकी चाय दुकान पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था कि अचानक रेवती बाजार की तरफ से 3 हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर उससे उस की बाइक की चाबी मांगने लगे जिस पर चाबी देने से सुबोध ने मना कर दिया इतने में उन बदमाशों में से एक ने दनादन चार गोलियां सुबोध के ऊपर दाग दी जिसमें 3 गोली सुबोध के पैर पर तथा एक गोली उसके कमर में लगी थी। गोली लगने के बाद सुबोध अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद बदमाशों ने उसकी TVS अपारची बाईक तथा साथ बैठे उसके दोस्तों से ₹3000 नगद वह एक बोलेरो की चाबी भी छीनकर बैरिया की तरफ भाग निकले थे।



                        

                          
                           रिपोर्ट-महेश कुमार







Post a Comment

0 Comments