@महेश कुमार रेवती,बलिया। 28 जुलाई। स्थानीय थाना प्रांगण में महावीरी झंडा और बकरीद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई यह बैठक एसडीएम बैरिया दुष्यंत कुमारमौर्यक्षेत्राधिकारी उमेश कुमार एवं थानाध्यक्ष शिव मिलन की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में महावीर झंडा जुलूस के चारों अखाड़े दार उपस्थित रहे। एसडीएम बैरिया और क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से अखाड़े दारो को निर्देशित किया की आपसी और भाईचारे के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाले इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जुलूस के दौरान बजने वाले डीजे का पूर्ण रूप से बंद करने के लिए सहमति दिया जिसे लिखित समझौते के रूप में सभी अखाड़े दारो ने दिया उपस्थित अधिकारियों ने डीजे में खर्च किए जाने वाले रकम को महावीरी कल्याण निधि में जमा करने का निर्देश दिया जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताया इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडे, ओमकारनाथ ओझा, जनार्दन चौधरी, भोला ओझा, मुन्ना सिंह, राधेश्याम वर्मा, सत्यदेव तुरहा, मोहम्मद शमीम, जितेंद्र नाथ पांडे वीर बहादुर पाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 Comments