मनियर( बलिया ब्यूरो) – थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजा केधुपा सिंह के पोखरे के पास हुए एक्सीडेंट में भोजपुरी फिल्म की नायिका की मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया! जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन भोजपुरी पिक्चर फिल्म की नायिका व नरही थाना क्षेत कि टुटवारी निवासी मनीषा राय उम्र 40 वर्ष अपने साथी कलाकार संजीव मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से मनियर जा रही थी कि बैलगाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही कार ने धक्का मार दिया|
इस घटन में पिकचर कलाकार कलाकार मनीषा राय40 वर्ष रोड हादसे में मौत हो गई वही बाइक सरवार राजीव मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गएl बताया जाता है कि मनियर में कोहबर फिल्म की सुटिंग चल रही थी जिसमे नरही थाना क्षेत्र के टुटवारी निवासी मनिषा राय पात्र थी अपने साथियों के साथ बाँसडीह कि मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर धुपा सिह के पोखरे के पास बैलगाड़ी के ओवरटेक करते समय सामने से आ रही है कार में टकरा गयी जिससेमौके पर मनीषा राय की मौत हो गई तथा घायल संजीव मिश्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
0 Comments