सुखपुरा (बलिया) : क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की बैठक गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन पर हुई जिसमें लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि जिस भारत में जहां नारियों की पूजा होती थी वहां बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जा रहा है निश्चित रूप से यह देश और समाज के लिए घातक है और यही वजह है कि देश में लिंगानुपात में लगातार गिरावट आ रही है। कहा कि एक तरफ हम नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी तरफ नारियां जिस सम्मान की हकदार हैं उसे देने से गुरेज कर रहे हैं। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु जन जागरण कर लोगों को इस अभियान से जोड़ने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि वक्त का भी यही तकाजा है ।आज बेटियां प्रदेश,देश व विश्व में चहुँ ओर नाम कर रही हैं निश्चित रूप से यह मानव मात्र के लिए सुखद है।सुभाष,रविंद्र नाथ,अभिमन्यु,आशुतोष सिंह, कैलाश सिंह,सतीश कुमार अभिमन्यु,आकाश आदि मौजूद रहे ।संचालन उमेश सिंह ने किया ।

0 Comments