Ticker

अज्ञात कारणों से दो रेहायशी झोपड़ियों में लगी आग में हजारों का सामान जलकर राख



सिकन्दरपुर,बलिया। अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी झोपड़ियों सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर हो गया सूचना पाकर डायल 112 टीम भी पहुंची मौके पर।

शुक्रवार की शाम को शिसोटार गांव निवासी हरक राम पुत्र दीना राम,परशुराम पुत्र दीना की आपस में सटी दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई । 

आग की लपटों को उठता देख घरवालों ने होहल्ला मचाना शुरू कर दिया।शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी भी घर से बाहर आ गए तथा आग बुझानें की कोशिश करनें लगे,तथा इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस नें ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग को बुझवाया।

जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक घर गिरहस्ति व खाने पीने का हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

By-नुरुलहोदा खान


Post a Comment

0 Comments