Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्णामुरारी पांडे "प्र.ग्रा.प.ए"के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोनीत


बलिया,डेस्क।। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कृष्ण मुरारी पांडे को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि अजीत कुमार पाठक को जिला कार्यकारिणी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीयूष प्रताप सिंह को जिला कोषाध्यक्ष एवं दिलीप कुमार सिंह को सिकन्दरपुर तहसील का वरिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। 

यह घोषणा प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह एवं पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 

अपने उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है बलिया जनपद को मजबूत करने की। जनपद की मजबूती के साथ अन्य जनपदों में संगठन को खड़ा करना हमारी प्राथमिकता में है, उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार ऐसा कुछ भी ना करें की समाज में उसका सिर शर्म से झुक जाए।

जिला अध्यक्ष विजेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि हमें युवा शक्ति को आगे लाना होगा और आम सहमति बनाकर पत्रकारों के संगठन को खड़ा करना होगा। किसी भी सदस्य को अपनी बात कहने पर रोक नहीं है सभी सदस्य अपनी बातें संगठन की बैठकों में खुलकर रख सकते हैं।





Post a Comment

0 Comments