सिकन्दरपुर, बलिया । आज दिनांक 6 दिसम्बर को विश्व हिन्दू परिषद, सिकन्दरपुर नगर के नेतृत्व में विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया, ज्ञात हो कि आज ही के दिन सन 1992 में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर स्थित बाबरी ढांचा ध्वस्त किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद प्रत्येक वर्ष शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर आज सरस्वती शिशु मंदिर, सिकन्दरपुर के प्रांगण से निकले मोटरसाइकिल रैली में अशोक गुप्ता, अंशु बरनवाल, अजीत कुमार प्रिंस, मोहनीश जायसवाल, सत्यनरायण प्रजापति, प्रिंस बजरंगी, आनन्द चौहान, कन्हैया रावत, राजकुमार चौहान, रामजीत चौहान, सोनू गुप्ता, शुभम सिंह, उमेश यादव, धर्मेन्द्र पांडेय, गौतम हिन्दू, समेत विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल सिकन्दरपुर नगर, जनपद रसड़ा गोरक्ष प्रान्त के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । यह रैली नगर के जल्पा चौक, गन्धी मुहल्ला, भिखपुरा, बाजार मोड़, हॉस्पिटल रोड, न्यू मार्केट, बस स्टैंड, जल्लीपुर चौराहा इत्यादि होते हुए किला के पोखरा मैदान में आकर शान्ति पूर्वक समाप्त हुआ। क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष रामसिंह, चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।।
0 Comments