सिकन्दरपुर, बलिया।5 दिसम्बर तहसील क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर ,बलिया के प्रांगण में मंगलवार को निबंध, सामान्य ज्ञान एवं पोस्टर प्रतियोगिता 2018 -19 सम्पन्न कराया गया।निबंध प्रतियोगिता में बी. ए. द्वितीय वर्ष के सुमित शर्मा ने प्रथम, बी. ए. प्रथम वर्ष की प्रीति चौबे एवं वंदना गुप्ता ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं बी ए प्रथम वर्ष की ही अनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की मनीषा यादव ने प्रथम एवं बी ए प्रथम वर्ष के अभिनंदन यादव एवं प्रीति चौबे तथा बी ए द्वितीय वर्ष के विश्वजीत सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष के दुर्गेश कुमार ने प्रथम स्थान, बी ए प्रथम वर्ष के रवि कुमार भारतीय तथा बी ए द्वितीय वर्ष के संजू शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान औऱ बी ए प्रथम वर्ष की रिंकी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में इनके योगदान को रेखांकित किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग हेतु प्राचार्य, शिक्ष कों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान, प्रतियोगिता स्थल पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ उमा कांत यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ. विनीत कुमार तिवारी,डॉ मंजीत कुमार राय, डॉ अनिल कुमार इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित थे
0 Comments