✍️:-👉इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया,29जुलाई। सपा सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा संसद में आपरेशन सिंदूर पर दिए गए तार्किक भाषण पर सिकन्दरपुर सपा कार्यालय पर अपने क्षेत्रीय विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि माननीय सांसद रमाशंकर राजभर ने सदन में अपने तर्कों से सरकार को झेंपने पर मजबूर कर दिया।
सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि सपा सांसद ने संसद में अपनी बात मजबूती से रखी और विभिन्न जनहित के प्रश्नों से सरकार को घेरा। सांसद का संसद में दिया गया उद्बोधन सपा परिवार की एकता और आम जनता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। विधायक "मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी" ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमारे सांसद को सदन में आपरेशन सिंदूर पर बोलने का मौका दिया और पीडीए को बढ़ावा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा सांसद रमाशंकर राजभर को अपना वक्तव्य समय दिया, जिसको लेकर सिकन्दरपुर के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी है।
सपा कैम्प कार्यालय पर आयोजित जश्न के मौके पर रामजी यादव, भीष्म चौधरी, अनन्त मिश्रा, वीर बहादुर वर्मा, गुरुजलाल राजभर, बबलू सिंह, अनिल विद्यार्थी, अतुलेश कुमार यादव, अजीत पासवान, हृदय नारायण यादव, देवनारायण, प्रिंस यादव, धनंजय सिंह, खुर्शीद अहमद, चंद्रमा यादव, इंद्रमल यादव, कमलेश, जितेश कुमार वर्मा, सरल मास्टर, नसीम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments