(सनोज कुमार)
सिकन्दरपुर।क्षेत्र के "श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय" धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता के दूत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई गई, कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल की कृतियों को बताते हुए कहा कि सरदार पटेल नहीं होते तो हमें भारत का यह रूप देखने को नहीं मिलता, हमारा देश आज कई खंडों में होता, भारत की रियासतों को भारत में विलय कराने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम को राजकुमार मल्ल, कामेश्वर प्रसाद, अश्वनी सिंह, चित्रलेखा तिवारी, नजरे आलम इत्यादि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में शपथ ग्रहण कराने के उपरांत छात्र छात्राओं में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ कराई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार एवं नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
0 Comments