सुखपुरा (बलिया) :
✍️केपी चमन
होली व शब-ए- बरात को लेकर थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक रविवार को हुई।थानाध्यक्ष ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से गांव में होली व शब-ए-बरात पर होने वाली समस्याओं के बारे में फिड बैक लिया।कहा कि चुनाव के बाद का परिदृश्य काफी बदल गया है।
त्योहार पर चुनावी रंजिश को लेकर गांव में कोई विवाद नहीं होना चाहिए। कहीं विवाद की स्थिति लगे तो एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के तौर पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।कहा कि त्यौहार पर गांव में यथासंभव संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करें अफवाहों पर ध्यान न दें।
पर्व पर किसी प्रकार की छेड़खानी किसी वर्ग संप्रदाय पर छींटाकशी नहीं होनी चाहिए।गांव में लोगों को समझा-बुझाकर समस्या का हल करा लें।डीजे बजाने की मनाही है शान्ति का परिचय देते हुए पर्व मनाना है।प्रधानों तथा लोगों को विधानसभा चुनाव को थाना क्षेत्र में बिना विवाद के सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
चौकी इंचार्ज बेरुआरबारी राम सिंह यादव,चौकी इंचार्ज बसंतपुर वीरेंद्र दुबे,चौकी इंचार्ज हनुमानगंज जयप्रकाश सिंह,ग्राम प्रधान सुखपुरा अभिमन्यु चौहान,प्रमोद सिंह बुच्चू, फजले रहमान,रान्धा सिंह,उमेश सिंह, बसंत सिंह,भूपेंद्र सिंह,अंजनी सिंह, उधव यादव,बलराम तिवारी,जोगिंदर यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments