Ticker

गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते है: अब्दुल रहमान




बिल्थरारोड (बलिया)तीज-त्यौहारों सहित सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले एक ऐसा शख्स जिनका नाम अब्दुल रहमान है।क्षेत्र के पिपरौली बड़ा गांव निवासी जिनके अंदर समाज सेवा की भावना जगी और वह निरन्तर उसी के अनुरूप कार्य भी करना जारी रखा।जिससे गांव के लोगो ने इनके सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर इनके माता को गांव का प्रधान भी बना दिया।अब्दुल रहमान के स्वभाव से हर कोई  शक्स वाजिब है, मिलनसार स्वभाव के चलते हर समाज के लोगो के चहेता बनते गए और जिससे इनको जिस तरह से ईद-बकरीद प्यारी है उसी तरह से इनको  होली,दीपावली व दशहरा उससे कम नही है।तीज त्योहारों में इनके द्वारा बढ़ चढ़कर सहभागिता की जाती है।जिससे हमेशा जनता के बीच लोगो की जुबान पर छाए रहते है।शनिवार के दिन आस्था के पर्व छठ पूजा के ब्रत में ब्रर्तियो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए इनके द्वारा श्री श्री 108 मोतीराम ब्रह्म जी के स्थान पर  माकूल व्यवस्था की गई थी।इसके अलावे अब्दुल रहमान बिल्थरारोड जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी है। जिनकाबिल्थरारोड को जिला बनाने के लिए संघर्ष जारी है।

Post a Comment

0 Comments