Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति समिति की बैठक में होली एवं शबे बरात को लेकर हुई चर्चा



रिपोर्ट- मु० सरफराज


थानाध्यक्ष मदन पटेल ने कहा कि होली  व शबे-बरात प्रेम और सद्भाव का त्योहार,भाई चारे से मनाएं  असामाजिक तत्व पर रखे नजर



खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा मनियर पुलिस थाने  में होली एवं शबे- बरात त्योहार को लेकर  थाना अध्यक्ष मदन पटेल की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई। 


बैठक में थानाअध्यक्ष ने कहा कि होली एवं शबे -बरात प्रेम और सद्भाव का त्यौहार है। इसलिए भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए इस दौरान असामाजिक तत्व व संदिग्ध लोगों पर नजर रखें एवं ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें साथ ही कानून व्यवस्था में आम लोगों से सहयोग की अपील की गई।बैठक मे, उप निरीक्षक राजीव कुमार पांडे, उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, उप निरीक्षक बीरबल यादव,कास्टेबल एव हिंदू समुदाय के सदस्य व मुस्लिम समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।

आइये सुनते है उपनिरीक्ष राजीव कुमार पाण्डे की जुबानी क्या कह रहे है।👇





Post a Comment

0 Comments