Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की योजना बना रहे चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे



  रेवती बलिया। स्थानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को दो चाकू,दो सब्बल के साथ गिरफ्तार किया। धारा 399,401 आईपीसी तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया। 


बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक रेवती रामायण सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलनाला - भाखर सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित शिव मन्दिर के बाउंड्रीवाल के अन्दर चार युवक आपस में बैठकर कहीं चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआई चन्द्रशेखर सिंह, एसआई सूरज सिंह, संदिप सोनकर, हरिन्द्र पटेल, राजकुमार यादव आदि तत्काल कोलनाला-भाखर सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित शिव मन्दिर की घेराबंदी कर दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही चारों युवकों ने भागने का प्रयास किया।


 जिन्हें पुलिस टीम ने दौड़ कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर चारों युवकों ने अपना नाम क्रमश: राकेश कुमार यादव पुत्र स्व. राजकुमार यादव निवासी दल छपरा थाना रेवती (बलिया), आकाश पुत्र दिलीप, रजनीश उर्फ छोटू पुत्र विरेन्द्र निवासी गण भागर थाना रेवती तथा प्रीतम उर्फ अंगद यादव पुत्र उमेश यादव निवासी बशिष्ठ नगर प्लाट थाना रेवती जनपद बलिया बताया। पुलिस द्वारा चारों युवक की तालाशी लिये जाने पर दो चाकू तथा दो सब्बल बरामद हुआ।


 बताया कि चारों युवक अचलगढ़ गांव में किसी के घर चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने चारों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया

Post a Comment

0 Comments