Ticker

6/recent/ticker-posts

इस राज्य में पिछले 24 घण्टो में कोरोना का एक भी मामला नहीं



नई दिल्ली

डेस्क न्यूज़ 

सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 19 लोगों को नमूने का परीक्षण किया गया, जिसमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाय गया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि सिक्किम में अभी तक कोरोना के 6038 मामले संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 5661 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अभी भी 152 सक्रिय मामले हैं। 

इस जानलेवा वायरस से 130 लोगों की मौत हो गयी है। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है और वेस्ट सिक्किम में आज से सभी जिलों में टीकाकरण किया जाएगा।


गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10,064 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो सात महीनों में सबसे कम एक दिवसीय आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,05,81,837 हो गई है। भारत में पहली बार पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। देश में पिछले 12 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले रिकॉड हो रहे हैं। पिछले 25 दिनों से दैनिक मृत्यु संख्या भी 300 से नीचे है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 137 मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,52,556 तक पहुंच गया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,02,28,753 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,00,528 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 96.59 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। आठ राज्यों से रोजाना लगभग 81 फीसदी नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुल दैनिक मौतों की 66 प्रतिशत मौतें हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments