सिकंदरपुर बलिया। 29 जनवरी। शोमवार की दोपहर को नोडल अधिकारी (I, E, S) संतोष कुमार राय ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र की विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से नवानगर ब्लॉक तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र था।
सर्वप्रथम उन्होंने नवानगर ब्लॉक पहुंचकर सभी विभागों की फ़ाइलें मंगा कर उनकी गहनता से जांच पड़ताल की तथा जरूरी निर्देश दिए।
तत्पश्चात तहसील सिकंदरपुर में जाकर वहां पर भी समस्त विभागों के फाइलों का जांच पड़ताल किया तथा जरूरी निर्देश भी दिया।
तथा पूरे तहसील सभागार के विभागों में जाकर कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में पूछताछ करके जानकारियां ली। तहसील में शौचालय की कमी है सीसीटीवी कैमरा नहीं है गाड़ी पार्किंग की समस्या है इन सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उन्होंने तहसील सभागार में वकीलों को क्रम में बैठने की बात कही तथा आगे नेम प्लेट लगाने को भी निर्देश दिया।
उसके बाद डाक बंगले पर कुछ देर भोजन व विश्राम करने के लिए ठहरे तथा वहां से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर पहुंचकर पूरे हॉस्पिटल का जायजा लिया। हॉस्पिटल में मुख्य रूप से महिला प्रसव विभाग को गहनता से जांच किया।
जांच के दौरान एक कमरे में कबाड़ भरा हुआ देखकर नोडल अधिकारी भड़क गए तथा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के तिवारी को इस बात के लिए फटकार लगाई कहा कि इस को जल्द से जल्द साफ कराओ यह कमरा भी काम में आ सकता है।
अजय की कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी ने पूछा कि आप नवंबर 2011 से यहां पर तैनात हैं आपकी समस्याएं क्या क्या हैं तथा आप क्या सुविधा प्रदान कर सकते हैं। ओपीडी में कितने मरीज आते हैं जिसका जवाब देते हुए डॉक्टर अजय तिवारी ने बताया कि आम दिनों में ओपीडी में 300 से 400 मरीज आते हैं परंतु सोमवार के दिन इनकी संख्या बढ़कर 500 के आसपास हो जाती है।
नोडल अधिकारी द्वारा डॉक्टर ए के तिवारी से उनके बारे में पूछे जाने पर बताया कि मैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट हूं।
जिस पर नोडल अधिकारी ने दवाओं के बारे में पूछा गया कि दवाओं की क्या स्थिति है स्टॉक कितना है। दवाओं के स्टाक के बारे में डॉक्टर एके तिवारी ने बताया कि दवाई पूरी तरह से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बताया कि 2 साल से पेरासिटामोल सिरप उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा पूछा गया कि क्या आपने कभी रिक्वायरमेंट भेजी कि आपको दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही। एके तिवारी ने कहा कि भेजी तो गई हैं नोडल अधिकारी ने तारीख पूछा कब कब भेजी गई है जिस पर डॉक्टर ए के तिवारी ने कहा कि फार्मासिस्ट के पास लिख कर रखी गई है। नोडल अधिकारी ने कहा कि यह काम आपका है कि आप यह ध्यान रखें कि कब कब भेजी गई है क्योंकि आप ही के दस्तखत से यह सारे काम होते हैं। डॉक्टर ए के तिवारी ने कहा कि याद तो नहीं है परंतु बार बार भेजा जाता है डीएम के यहां भी इसकी शिकायत की गई है।
नोडल अधिकारी ने कहा कि अगर आप पूरी तरह से अपने रिक्वायरमेंट की बारे में बताओगे नहीं तो मैं कैसे डिमांड करूंगा कि आप के यहां किस-किस चीज की क्या-क्या कमियां है। आप मुझे पूरा लिखकर दें कि मेरे पास यह यह दवाएं उपलब्ध नहीं मैं कल तक यहां हूं।
नोडल अधिकारी ने यह निर्देश दिया कि दवाओं का स्टॉक बोर्ड फार्मासिस्ट द्वारा बोलकर आप लगवाएं। यह रोजाना लिख कर लगाएं की आज हमारे पास ये ये दवाएं इतने इतने पीस स्टाक में मौजूद है। तभी तो लोग दवा ले पाएंगे। हर सीएचसी पीएचसी के लिए यह निर्देश है की दवाओं के स्टाक का बोर्ड लगा कर रखें। जो कि यहां पर नहीं लगा है आप उसको लगा कर रखे ताकि लोगों को यह पता चले आप के पास कौन-कौन सी दवाएं नहीं है। नोडल अधिकारी ने AVS स्टाक के बारे में पूछा जो दो एके तिवारी ने कहा कि उपलब्ध है। नोडल अधिकारी ने पूछा कि कुत्ता काटने पर लोग आते हैं कि नहीं आते जिस पर जवाब देते हुए कि तिवारी ने कहा कि कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने लोग आते।
पूछे जाने पर डॉक्टर ए के तिवारी ने बताया कि मेरे अलावा 3 डॉक्टर और हैं फार्मासिस्ट दो हैं।
नोडल अधिकारी ने कहा कि कितने स्टाफ की जरूरत है इसकी पूरी जानकारी दे जिसके तहत ऊपर के अधिकारियों से स्टाफ को बढ़ाने के लिए कहा जाएगा इसका पूरा डिटेल तैयार करके दें।
इनसेट-
सीएचसी सिकंदरपुर में एंटी रेबीज इंजेक्शन तो है परंतु उसके लिए श्रेन्ज मरीजों को बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है। हॉस्पिटल में सारी दवाएं उपलब्ध नहीं रहतीं हॉस्पिटल में सर्जन व स्टाफ की भारी कमी है। स्वीपर भी केवल दो है।
इनसेट-
विकास खण्ड नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटघरा में शनिवार को आयोजित जन चौपाल को नोडल अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है सरकार विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ लाभर्तियों को मिले । महिला समूहो पर जोर देते हुए कहा कि समूह के माध्यम से आमदनी बढ़ाकर महिलाएं सशक्त एवं सोमवंशी हो सकती हैं ।महिला ग्राम प्रधान एवं महिला प्रमुख अपने प्रतिनिधि का सहारा छोड़ स्वयं आगे आकर अपना प्रतिनिधित्व करें ।उन्होंने कृषि द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को पारम्परिक खेती से हटकर नई तकनीक से खेती करनी चाहिए।तभी उनकी आय दोगुनी हो सकती है ।
इनसेट-
कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करते
अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करते हैं ।ऐसे लोगों को दंडित करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा दौरान शासन के मंशानुरूप विद्यालय में पठन-पाठन, अध्यापकों की उपस्थिति, रसोइयों के कार्य प्रणाली, आवास, शौचालय ,पोखरा की खुदाई आदि के बारे में ग्रामवासियों से पूछताछ किया ।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की समीक्षा के समय मंजू देवी ने शिकायत किया ग्राम पंचायत अधिकारी न आवास हेतु मुझ से सुविधा शुल्क के रूप में 27 हजार रुपया लिया है ।
इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए नोडल अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने और उन्हें ब्लॉक से सम्बद्ध करने का आदेश दिया ।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने लाभार्थी मंजू देवी का बयान दर्ज किया।मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि एक माह में गोष्ठी के आयोजन के माध्यम से सभी को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनकारी दिया जाय । इस के लिए प्रदर्शनी भी लगाईजाय।
मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह,जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्र,खण्ड विकास अधिकारी उपेंद्र पाठक,एस. डी.एम.राजेश कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह,एस. एच .ओ. राम सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments