Ticker

6/recent/ticker-posts

दाहसंस्कार के दौरान दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, चार लोग घायल


सिकन्दरपुर,बलिया।। थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में सरयू नदी के किनारे शनिवार की दोपहर बाद एक दाहसंस्कार मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। घायलों में वीरेंद्र राजभर (30 वर्ष), अमलेश राजभर (35 वर्ष), सुभाष राजभर (70 वर्ष) और इंद्रजीत (65 वर्ष) शामिल हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार भटवाचक गांव निवासी मनसा देवी के निधन के बाद परिजन और गांव के लोग दाह संस्कार के लिए कठोड़ा सरयू नदी के किनारे गए थे, जहां वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई बताया जाता है कि इसी बीच गोली भी चल गई।

आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुरर पहुंचाया, जहां वीरेंद्र राजभर, इंद्रजीत और अमलेश की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी सिकंदरपुर

Post a Comment

0 Comments