शकील खान
बैरिया,बलिया।। कन्या प्राथमिक विद्यालय कोटवां शिक्षा क्षेत्र बैरिया के स्कूल प्रांगण में बुधवार को समाजसेवी अभय प्रताप सिंह ने अपना जन्मदिन स्कूली बच्चो के साथ मनाया ।और उपहार स्वरूप स्कूल के सैकड़ों बच्चो में स्कूल बैग किट, बॉक्स, कलम, पेंसिल , और पानी पीने वाला बोतल और मिठाइयां बांटकर बच्चो में एक नई मुस्कान बिखेर दिया ।
बताते चले कि 28 वर्षीय युवक कोटवा गांव की गलियों से निकलकर दिल्ली शहर में पढ़ने गया और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद व्यापार की तरफ कदम बढ़ाए, मेहनत के दम पर व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की किया। इस युवा ने सुप्रसिद्ध सन्त श्री सुदिस्ट बाबा के मंदिर पर लगभग पांच लाख की लागत से हवन कुंड का निर्माण निजी लागत से करवाया। बुढ़वा महादेव मंदिर पर बड़ा सा त्रिशूल स्थापित करवाया । क्षेत्र के सैकड़ों गरीब लाचार और बीमार व्यक्ति अभय सिंह के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाता है तो तत्काल ही उसे मदद करते है। अभी एक महीने पूर्व ही कैंसर पीड़ित आफताब आलम को दस हजार रूपए इलाज के लिए दिए थे ।आज एक तरफ जहां युवा अपने जन्मदिन पर मोटर साइकिल पर केक रखकर तलवार से काट कर और बीयर शराब के नशे में धुत होकर लोगो की परेशानी का सबब बनते जा रहे है वहीं दूसरी तरफ अभय प्रताप जैसे लड़के सरकारी स्कूल के बच्चो में स्कूल बैग और किट आदि का वितरण करके बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते है जो काबिले तारीफ़ है और लोगो के लिए नजीर ।
अभय सिंह ने बताया कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है और देश और समाज के लिए सदा ही उपयोगी होता है। बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित हूं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्र 0 अध्यापिका शशि वर्मा, कुमारी अमृता सिंह अध्यापक, दशरथ सिंह अध्यापक, जीतेश सिंह गुड्डू, पीयूष सिंह, लक्ष्मण सिंह, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments