Ticker

6/recent/ticker-posts

नहर में नहाने गए बच्चे की तेज बहाव में डूबकर हुई मौत



बेल्थरा रोड  (बलिया ब्यूरो)  सोनाडीह उभांव थानाक्षेत्र के एकसार ढाला के पास नहर में नहाने के लिए गया किशोर पानी के तेज बहाव से डूब गया काफी मशक्कत के बाद में उसे बचाया नहीं जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार 13 वर्ष पुत्र शत्रुधन निवासी हपुरवा जिला बहराइच अपने नाना के गांव उभाव थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ निवासी सुरेश के यहां आया था।
शुक्रवार की लगभग दोपहर के समय वह दोहरीघाट सहाय परियोजनाओं की नहर में नहा रहा था पानी के तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर नहर में डूब गया शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने नहर का पानी बंद करवा दिया फिर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी बहुत खोज बीन के बाद किशोर फरसाटार गाँव के सामने मिला। आनन फानन में लोगों ने सीएचसी सीयर लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंचे उभांव पुलिस ने पचंनामा बनाकर शव को परिजनों को सौप दिया।

Post a Comment

0 Comments