Ticker

6/recent/ticker-posts

द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल को सीबीएससी की मान्यता मिलने पर जश्न का माहौल


@👉शकील खान✍️

बैरिया, बलिया - द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल, रानीगंज (गोन्हिया छपरा) को सीबीएससी की मान्यता मिलने से स्कूल परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रिंसिपल डा0 एम ए खान ने बताया कि द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल विगत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में द्वाबा में एक अलग पहचान बनाया हुआ है।



स्कूल के प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विद्यालय को नित नई ऊंचाई पर पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में विद्यालय के दो ब्रांच हैं - पहला रानीगंज में एलकेजी से पांचवी तक और दूसरा गोन्हिया छपरा में छठा क्लास से 10वी तक। अगले सत्र से इंटरमीडिएट तक का दाखिला किया जाएगा।

प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह का सपना है कि एलकेजी से पीजी तक की सारी सुविधा द्वाबा में एक ही जगह पर उपलब्ध हो। द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान समय में एक नया कीर्तिमान रच रहा है।

Post a Comment

0 Comments