बैरिया से शकील खान की रिपोर्ट
बैरिया,बलिया 25 नवंबर। क्षेत्र के प्रसिद्ध संत मौनी बाबा ने संत सुदिष्ट बाबा मेला क्षेत्र का ध्वजारोहण कर द्वाबा का ऐतिहासिक मेला का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरुआत किया। इस अवसर पर संत सुदिष्ट बाबा समाधि का दर्शन पूजन व परिक्रमा करने वाले जनपद व आस पास के जिलों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।
मेला में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की कमी
मेला में सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व की भांति इस वर्ष पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कम रही। जिसको लेकर संत सुदिष्ट बाबा समाधि का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में खासा रोष देखने को मिला।
मेलाध्यक्ष ने साधू सन्यासियों को किया सम्मानित
मेलाध्यक्ष/ प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता, प्रधान वंदना गुप्ता व उनकी टीम ने मेला में पहुंचे साधू सन्यासियों को मेले की प्रसिद्ध जलेबी खिलाकर उन्हें अंग वस्त्र देकर विधिवत सम्मानित किया। रोशन गुप्ता ने बताया कि यह मेला 25 नवम्बर से प्रारंभ होकर 25 दिसम्बर तक अनवरत चलेगा।
चरखी चलाने के लिये परमिशन नही मिलने से रोष
मेला क्षेत्र में चरखी चलाने के लिये एसडीएम आलोक सिंह द्वारा परमिशन नही दिये जाने से क्षेत्रीय लोगों व चरखी का आनंद लेने वाले लोगों में खासा रोष देखा गया।




0 Comments