बैरिया से शकील खान की रिपोर्ट
बैरिया, बलिया - दोस्त की पत्नी के दाह संस्कार के दौरान गंगा नदी में डूबे संतोष गोस्वामी (40) का शव अभी तक नहीं मिला है। यह घटना 19 नवंबर 2025 की है जब हुकुम छपरा, पचरुखिया घाट पर संतोष अपने दोस्त ब्रिज किशोर सोनी की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे।
परिवार का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शव नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि बैरिया थाने से कहा जा रहा है कि यह हल्दी थाने का मामला है, जबकि हल्दी थाने से बताया गया कि एनडीआरएफ टीम को बोल दिया गया है परंतु 56 घंटे बाद भी एनडीआरएफ टीम का कहीं आता पता नहीं है।हमें कोई मदद नहीं मिल रही है। परिवार के लोग तीन दिन से परेशान हैं और उन्हें कोई रास्ता नहीं मिल रहा है कि शव कैसे ढूंढें।
इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में 19 नवंबर 2025 को ही दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिवार का कहना है कि वे गरीब हैं और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।


0 Comments