Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रसिद्ध सन्त सुदृष्टि बाबा का ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला के लिए किया गया भूमि पूजन


रिपोर्ट शकील खान 

बैरिया, बलिया । स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम सभा  कोटवा में लगने वाला , द्वाबा के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व धार्मिक पहचान का प्रतीक सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेले के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुभ मुहूर्त में सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल के पास कोटवां पंचायत के प्रधान वन्दना गुप्ता व रोशन गुप्ता और विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया गया।



इसी के साथ ही मेले से जुड़े सभी काम शुरू हो गया।इस वर्ष यह मेला , जो 25 नवंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान कोटवां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्त ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। इस बार भी मेले में स्वच्छता व सुरक्षा पर फोकस रहेगा। 

कहा कि पिछले साल के सफलता को पुनः कायम रखते हुए कोशिश रहेगी कि इस वर्ष भी मेला निर्विघ्न सम्पन्न हो ,इसी भावना के साथ देवी देवताओं की आराधना की गई।व्यापारियों को बुलावा पत्र भेजा गया है।पंचायत के सचिव अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सुदिष्ट बाबा का मेला द्वाबा ही नहीं पुरे जनपद की आन बान शान है।भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पंचायत द्वारा सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल पर सीसीटीवी कैमरे ,अस्थायी शौचालय यूरिनर ,और शुद्ध पेय जल के लिए नल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है।इस मौके पर जयप्रकाश साहू मनोज गुप्त, उमेश गुप्त, सुनील गुप्त, लखन गुप्त, संजू गुप्त, जितेन्द्र सर्राफ, प्रमोद सिंह, अर्जुन चौधरी, राजन सिंह, प्रेम मिश्र, रामलक्षण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments