गोरखपुर राजभाषा सप्ताह समारोह में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए हिन्दी क्विज प्रतियोगिता दि 22.9.2025 को आयोजित की गईं थी। इन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है प्रथम स्थान सीमा शुक्ला / मुख्य कार्यालय अधीक्षक , द्वितीय स्थान अजय कुमार शुक्ला / यातायात निरीक्षक, तृतीय स्थान तूलिका पाण्डेय /सीनियर सी सी टी सी रहें।
उक्त परिणाम मुख्य राजभाषा अधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित है जिन्होंने विभाग में परिणाम भेज कर प्रतियोगिता में स्थान पाये प्रतियोगीयों को सूचित करवाया है। बताते चले की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजभाषा सप्ताह समारोह में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए हिन्दी क्विज प्रतियोगिता दि 22.9.2025 को आयोजित की गईं थी जिसमे क्विज में सामान्य ज्ञान और हिन्दी से प्रश्न पूछें गयें और इसमें प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। हिन्दी से 150 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 200 प्रश्न पूछें गयें थे। सीमा शुक्ला के प्रथम स्थान प्राप्त करने में हिन्दी भाषियों और क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौर गईं किसी ने मिठाई तो किसी ने रुसगुल्ले खिलाकर मुँह मीठा कर बधाई दिया तो किसी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान दे बधाई दी।


0 Comments