बिजनौर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की कार तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर तालाब में पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है।
जबकि घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की तडके जनपद के कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेने के बाद कुछ युवक कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बेकाबू हो गई और सड़क किनारे स्थित तालाब में जाकर पलट गई। इस घटना को देख रहे लोगों ने भाग दौड़ करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घायल हुए युवक को तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया।
0 Comments