Ticker

6/recent/ticker-posts

बेरोजगार नवयुवकों,नवयुवतियों के लिए चार द्विवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण 1से 4 सितम्बर तक


कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव   बलिया -आवश्यक सूचना 

फल एवं सब्जी प्रसंस्करण   में  रुची रखने  वाले जनपद बलिया के वेरोजगार नवयुवकों  / नवयुवतियों  ,कृषकों/कृषक महिलाओं /प्रवासी मजदूरों   हेतु  कृषि विज्ञान केन्द्र  परिसर सोहाँव   मे चार द्विवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण दिनांक 1से  4  सितम्बर  2020 तक " फल ए्वं सब्जी प्रसंस्करण द्वारा उधमिता' विकास पर व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान व स्वरोजगार हेतु निः शुल्क रखा गया है।

 प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता ,मानदेय केन्द्र द्वारा देय नही  होगा। प्रशिक्षण के दौरान सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था एक बार मात्र होगी। ईच्छुक व्यक्ति केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक  25अगस्त  2020 तक  आवेदन पत्र भर कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण में  भाग  ले सकते है।  

अथवा आवेदन पत्र नाम, पता. मोबाइल,आधारकार्ड संख्या, फोटो,  सहित  ईमेल या हाटसप कर सकते है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ही कोरोना से बचाव हेतु  जारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहन कर ही  केन्द्र परिसर मे  प्रवेश करे।  यहाँ आने पर  कोरोना हेल्प डेस्क पर जाँच के बाद ही प्रशिक्षण हाल मे जा सकेगे। समाजिक दूरी दो गज का पालन करे। साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक हाथ धोये।

अधिक जानकारी हेतु 

प्रशिक्षण समन्वयक-डा. (श्रीमती) प्रेम लता श्रीवास्तव ,एसोसिएट प्रोफेसर/ विशेषज्ञ गृह विज्ञान  मो. 9918175154 से  सम्पर्क करे।

प्रोफेसर (डा.)रवि प्रकाश मौर्य     

अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया-277504  मो.हाटसप नम्बर,.9453148303, 8601505988

 Website,www.ballia.kvk4.in

Email kvkballia@gmail.com

Post a Comment

0 Comments